द रिट्रीट में डांडिया महोत्सव के आयोजन में जमकर थिरके बच्चे व महिलाएं

द रिट्रीट में डांडिया महोत्सव के आयोजन में जमकर थिरके बच्चे व महिलाएं

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर को और अधिक उत्साह के साथ मनाने के लिए डांडिया और गरबे का आयोजन किया जाता है ।यह त्यौहार देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित है और इसे भक्ति, उपवास ,प्रार्थना, गरबा व डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ मनाया जाता है । डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की तरफ से जिले में पहली बार अंडर-18 बच्चों के लिए डांडिया व गरबा का आयोजन किया गया। 4 अक्टूबर को “द रिट्रीट” में बच्चों व महिलाओं ने संगीत पर जमकर डांडिया खेला व धूम मचाई। डांडिया के महोत्सव पर ढेर सारे लकी ड्रा व आकर्षित इनाम भी रखे गए जहां हर कैटेगरी में अलग-अलग बच्चों ने इसे अपने नाम किया। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था डांडिया का कार्यक्रम मां विंध्यवासिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती कर किया गया। बनारस से आए कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। हर समाज व वर्ग से आए बच्चों व उनके माता-पिता ने गरबा डांडिया तथा स्वादिष्ट खाद्य सामग्रियों का आनंद उठाया डैफोडिल्स की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह ने सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा की हर डांडिया प्रोग्राम में बच्चे अपने माता-पिता के साथ जाते हैं लेकिन हम लोग ने इन बच्चों के लिए कुछ नया सोचा और आज इन बच्चों की वजह से उनके माता-पिता इस डांडिया व गरबा के प्रोग्राम में प्रतिभाग कर रहे हैं आज का जो प्रोग्राम है यह पूरी तरीके से बच्चों के लिए ही रखा गया है और बच्चे इसे बहुत एंजॉय करके गए। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा अग्रवाल व रिया भुटानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!