महापौर ने की आगामी गर्मी एवं वर्षा ऋतु की तैयारी की समीक्षा, आला अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

रोहित सेठ

माननीय महापौर श्री अशोक तिवारी ने आज सांय काल कार्यकारिणी कक्ष में नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक मुख्य रूप से आगामी गर्मी एवं वर्षा ऋतु के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारी के संबंध में थी । माननीय महापौर जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर के सभी सीवर लाइन की नियमित रूप से सफाई की जाए साथ ही क्षेत्रीय माननीय पार्षदगड़ के साथ समन्वय स्थापित कर सूची तैयार कर ली जाए की किन क्षेत्रों में सीवर की समस्या एवं पेयजल की समस्या अधिक है उसे सूचीबद्ध करते हुए नियमित रूप से प्रतिदिन ऐसे प्रभावित क्षेत्रों में कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस संबंध में महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया गया कि सीवर सफाई से संबंधित सभी मशीन एवं अन्य उपकरणों की जांच अभी से कर लें यदि किसी में कोई समस्या पाई जाती है तो उसे तत्काल ठीक कर लें। यह सफाई विशेष कर पक्के महालो एवं प्रमुख मार्गों पर अनवरत की जाए । महाप्रबंधक जलकल के द्वारा अवगत कराया गया कि भेलूपुर जलकर के परिसर में स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इस संबंध में यह अवगत कराना है कि जब से यह प्लांट निर्मित हुआ था पहली बार इसकी सफाई कराई गई है। माननीय महापौर जी के द्वारा मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि नगर निगम से संबंधित छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई हेतु अभी से तैयारी शुरू करें तथा निविदा इत्यादि की कार्रवाई फरवरी माह में ही पूर्ण कर लिया जाए। माननीय महापौर जी के द्वारा बताया गया कि उनके कार्यकाल में सड़क निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित कुल 600 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है, इस संबंध में ममुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि15 फरवरी तक सभी कार्यों की निविदा की कारवाई पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया जाए । अधिशासी अभियंता विद्युत यांत्रिक के द्वारा बताए गया कि पार्षद कोटे के अंतर्गत 80 वार्डों परिवारों में लाइट लगाई जाने के व्यवस्था कर ली गई है , इस संबंध में निर्देशित किया गया कि शेष बचे 20 वार्ड की तत्काल तैयारी पूर्व कर लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाए। माननीय महापौर जी के द्वारा निर्देशित किया गया थी नगर निगम की सफाई से संबंधित सभी गाड़ियां सबजोन पर खड़ी होंगी, मुख्यालय पर नहीं आएंगी इन गाड़ियों में डीजल भरे जाने के व्यवस्था कार्ड सिस्टम से किया जाएगा जिससे लाखों रुपए महीने की बचत होगी। मा0 महापौर जी के द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत यांत्रिक को निर्देशित किया गया कि फरवरी माह में ही नगर निगम में लिफ्ट लगा दिया जाए। माननीय महापौर जी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी 17 सफाई चौकियों पर मिस्त्री लेबर और मटेरियल एक सप्ताह के अंदर रख दिए जाएं जिससे छोटे-मोटे कार्य हेतु निविदा न करनी पड़े तथा तत्काल कार्य को कर दिया जाए। प्रभारी अधिकारी परिवहन से थानों में बंद 8 गाड़ियों के बारे में जानकारी चाहिए गई, बताया गया कि 4 वाहन छूट गए हैं तथा शेष चार बंद है , इस संबंध में निर्देशित किया गया कि शेष चार को भी तत्काल छुड़वाया जाए। ठेके पर वाहनों की मरम्मत बंद करने तथा वाहनों के मरम्मत अधिकृत कंपनी के माध्यम से कराए जाने के निर्देशित किया गया। सभी गाड़ियों में जोनवार कोडिंग कर चलाने के निर्देश दिए गए, तथा कबाड़ गाड़ियों की नीलामी करने तथा बनने योग्य गाड़ियों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। 15 फरवरी तक सभी गाड़ियों में इंश्योरेंस करने के निर्देश दिए गए ।
बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय, श्री अनूप कुमार बाजपेई , श्री सुमित कुमार, मुख्य अभियंता श्री मोइनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!