जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में दुग्ध विकास विभाग अंतर्गत जनपद वाराणसी में दुग्ध उपार्जन संग्रह एवं उत्पादकों/पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई।

रोहित सेठ

जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में दुग्ध विकास विभाग अंतर्गत जनपद वाराणसी में दुग्ध उपार्जन संग्रह एवं उत्पादकों/पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर उप दुग्धशाला विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा बताया गया की विगत बैठक के उपरांत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ वाराणसी द्वारा जनपद वाराणसी में दुग्ध उपार्जन 9000 लीटर से बढ़ाकर 14000 लीटर प्रतिदिन किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुग्ध संघ वाराणसी को निर्देश दिए गए की
जनपद के कृषक उत्पादन संगठन, पैक्स सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों को दुग्ध उत्पादन कार्य से जोड़ने हेतु बैठक करें, सदस्यों/समितियों को परीक्षण उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आकर्षक योजनाएं बनाकर उपार्जन बढ़ाएं।
वर्तमान संचालित योजनाओं से इतर एफपीओ, पैक्स एवं एसएचजी समूहों को जोड़ने हेतु अनुदान आधारित कार्ययोजना तैयार कर पीसीडीएफ को भेजकर परीक्षण उपकरण आदि उपलब्ध कराकर दुग्ध उपार्जन बढ़ाएं।
सहकारिता के अतिरिक्त समितियों को अनुदानित कर अनुबंध के आधार पर परीक्षण उपकरण उपलब्ध करावें।
दुग्ध समितियों के पास पंजीकृत एफपीओ को जोड़कर एक दूसरे के संसाधन का उपयोग दुग्ध उपार्जन में करें।
जनपद में संचालित काशी एमपीसी से एनआरएलएम एवं दुग्ध संघ वाराणसी को जोड़कर उनके योजनाओं एवं फंड से दुग्ध संग्रह बढ़ाएं।
वोडाफोन द्वारा 20-25 एफपीओ एवं पैक्स हेतु एक पूर्ण परियोजना तैयार कारावें जिसमे डीपीएमसीयू, बीएमसी एवं अन्य डेरी उपकरण उपलब्ध कराकर दुग्ध उपार्जन प्रारंभ कराया जाय।
साथ ही उन्होंने नंद बाबा दुग्ध मिशन अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन एवं नंदिनी योजना के लाभार्थियों द्वारा पशु क्रय करने के उपरांत समितियों से जोड़कर दुग्ध उपार्जन बढ़ाएं, जिससे उन्हें भी लाभ हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!