सपा ने पीडीए पखवारा के कार्यक्रम में संविधान व लोकतंत्र को बचाने का लिया संकल्प

रोहित सेठ

17 अतिपिछड़ी जातियों के साथ भाजपा कर रही वादाखिलाफी-लौटनराम निषाद

लेटरल इंट्री,कोलेजियम,
*निजीकरण पिछड़ा दलित विरोधी

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के 26 जनवरी से शुरू पीडीए पखवारा के तहत शिवपुर विधानसभा अंतर्गत तातेपुर- कमौली में विधानसभाध्यक्ष अक्षय कुमार बब्लू यादव प्रधान की अध्यक्षता व इश्तियाक आलम बल्ली के संयोजकत्व में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद कहा कि लेटरल इंट्री,कोलेजियम,
निजीकरण पूरी तरह असंवैधानिक एवं पिछड़ा दलित विरोधी है। उन्होेंने कहा कि बहुजन समाज संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। पिछड़े दलित अल्पसंख्यक,आदिवासी एकजुट होकर 2024 में भाजपा को नहीं हटाये तो बहुजन समाज गुलामी के दौर में चला जायेगा। वर्तमान सरकार में जातिवाद का नंगा नाच किया जा रहा है।संविधान, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।आमजन राम के अनुयायी हैं और भाजपा राम की व्यवसायी है।मंडल कमीशन विरोधी भाजपा कभी ओबीसी,
एससी,एसटी की हितैषी नहीं हो सकती।जिस तरह बिल्ली से दूध और जंगली कुत्ते से मेमना की रखवाली असम्भव है,वैसे ही मनुस्मृति में विश्वास रखने वाली आरएसएस नियंत्रित भाजपा से संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण की रखवाली असम्भव है।
लौटन राम निषाद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजन समाज का निर्माण किए लेकिन मायावती ने सर्वजन की बात कर समाज को भटका दिया है।वर्तमान में मायावती भाजपा के ईडी,
सीबीआई,आईटी के डर से अनर्गल बयानबाजी भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रही हैं।वह दलित वर्ग को अपने हाथ की कठपुतली समझने की भूल कर रही हैं।उन्होंने कहा की भाजपा राममंदिर व धर्म का मुद्दा आगे कर नफरत फैलानेव किसानों,छात्र-
नौजवानों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का षडयंत्र किया जा रहा।मंहगाई, बेरोजगारी,शिक्षा,
रोजगार,नौकरी,किसानों की समस्या पर चर्चा न हो,इसके लिए धार्मिक मुद्दों को उछालकर गुमराह कर रही हैं।
निषाद ने कहा कि वीपी सिंह तथागत गौतम बुद्ध के अवतार थे।विश्वनाथ प्रताप सिंह जी ने क्षत्रिय कुल के न्यायिक चरित्र का परिचय देते हुए सरकार गिरने की परवाह न करते हुए मण्डल कमीशन की सिफारिश को लागू कर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा देकर पिछड़ों के मसीहा बन गए।उन्होंने सिद्ध कर दिया कि यदि सत्ता का मोह न हो और नियत में खोट न हो तो अल्पमत की सरकार भी बड़ा निर्णय ले सकती है।राजा साहब ने मण्डल रिपोर्ट को लागू करने के बाद कहा था कि हमने माँ के पेट से बच्चे को बाहर निकाल दिया है, अब किसी की हिम्मत नहीं की बच्चे को पुनः माँ के पेट में डाल दे।उनका कहना था कि तितली के जन्म के लिए केंचुआ को मरना पड़ता है।उन्होंने कहा था कि बाल को किक मारने में भले ही मेरा पैर टूट गया लेकिन हम सदियों से वंचित पिछड़ी जातियों को न्याय देकर पूरी तरह संतुष्ट हूँ।निषाद ने कहा कि राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह जी न्यायिक चरित्र के महामानव थे।उन्होंने पिछड़ी जाति के प्रधानमंत्री से पिछड़ी जातियों के मसीहा वीपी सिंह जी व बीपी मंडल को भारत रत्न देने और संसद परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगवाने की माँग किया है।
निषाद ने कहा कि राम-निषादराज की मित्रता का हवाला देकर भाजपा निषाद समाज की मल्लाह, बिन्द, केवट,कश्यप का वोट तो लिया,पर निषाद,राजभर, प्रजापति सहित 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा व निषाद मछुआरों का परम्परागत अधिकार दिलाने पर चुप्पी साध वादाखिलाफी कर रही है।उन्होंने सुभासपा व निषाद पार्टी को ओमप्रकाश राजभर व संजय निषाद एंड फेमिली की प्रा.लि.ठग कम्पनी बताते हुए कहा कि इनका अपने समाज के मान-सम्मान, अधिकार से नहीं सिर्फ अपने परिवार से मतलब है।सपा सरकार ने निषाद-समाज का मान-
सम्मान,पहचान दिलाने के लिए निषादराज जयंती का सार्वजनिक छुट्टी किया था,जिसे योगी ने खत्म कर दिया,फूलन देवी जी की मूर्ति नहीं लगने दिया।बालू-मोरम खनन व मत्स्य पालन पट्टा के अधिकार को खत्म कर दिया।
प्रदेश सचिव राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव ने कहा कि ईवीएम अलोकतांत्रिक है। ईवीएम से बनी भाजपा सरकार लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय को कुचलने में जुटी हुई है। विधानसभा शिवपुर मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिन्टू यादव ने कहा वर्तमान में अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है, देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है और सरकारी संस्थानों, उपक्रमों का निजीकरण के ओबीसी, एससी, एसटी का संवैधानिक अधिकार छिना जा रहा है।इस तानाशाही संविधान विरोधी सरकार को हटाने के लिए पीडीए समाज को एकजुट होने की जरूरत है।भाजपा सरकार संविधान की जगह मनुस्मृति के विधान को लागू करने में जुटी हुई है। आनंद यादव ने कहा कि ईडब्ल्यूएस,
कालेजियम सिस्टम,लेटरल इंट्री,ओबीसी की गिनती नहीं कराना पिछड़े वर्ग के सत्यानाश का कारण है !,उपस्थिति जिला सचिव अवधेश चमार,सुनील यादव,रामावतार यादव,सोनू यादव,मुन्ना सहनी ,रामबालक पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बद्रीनाथ यादव, जितेंद्र, एडवोकेट सुनील यादव, अशोक साहनी, अभिषेक साहनी, जिला पंचायत रामधारी यादव, रामखेलावन साहनी, सुनीता देवी, अभिषेक प्रजापति, छोटू एसपी, सैकड़ों इत्यादि लोगों मौजूद रहे।
जय संविधान जय समाजवाद PDA एकता जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!