रोहित सेठ
ज्योतिष विभाग सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के द्वारा यंत्र निर्माण एवं प्रयोग विधि के संदर्भ में परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें
इस परिचर्चा सत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा परियोजना में आईआईटी गुवाहाटी के अंतर्गत परियोजना में कार्यरत श्रीअमन पाठक एवं सुधांशु रंजन मिश्र द्वारा भारतीय खगोलविज्ञान में वेध के लिए प्रयोग किए जाने वाले यंत्रों का मॉडल रूप में निर्माण एवं प्रयोग विधि का प्रदर्शन किया गया।
इसके अंतर्गत शंकु, नाड़ीवलय, सम्राट एवं तुरीय आदि यंत्रों का प्रयोग किस प्रकार किया जाए इसका निरुपण किया गया।
परिचर्चा में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा , वेद वेदांग संकायाध्यक्ष प्रो अमित कुमार शुक्ल, न्याय विभाग के अध्यक्ष प्रो रामपूजन पांडेय एवं ज्योतिष विभाग के समस्त आचार्य उपस्थित रहे।
उक्त परिचर्चा में ज्योतिष विभाग के छात्रों के समेत विश्वविद्यालय के समस्त शोधछात्र छात्र एवं भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मधुसूदन मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ• गोपाल प्रसाद कारखेड़कर द्वारा किया गया।