दोहरीकरण के दौरान नई रेल लाइन का ट्रायल करके रेल गाड़ियों के आवागमन की शुरुआत की गई

रिपोर्ट : आशीष कुमार मौर्य

शाहगंज (जौनपुर)। दोहरीकरण के दौरान नई रेल लाइन का ट्रायल करके रेल गाड़ियों के आवागमन की शुरुआत की गई। लेकिन, 24 घंटे के भीतर ही गोडिला रेलवे फाटक के समीप ट्रैक टूट गया। रविवार को सुबह टांडा थर्मल जा रही मालगाड़ी के चालक ने कंपन होने पर ट्रेन रोकी तो इसकी जानकारी मिली। लोको पाइलट की सूचना पर कंट्रोल रूम ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। कर्मचारियों ने पहुंच कर ट्रैक दुरुस्त किया। इस घटना से निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग गया है।

 

 

स्थानीय स्टेशन से तुलसी नगर स्टेशन के बीच दोहरीकरण के लिए बिछाई गई रेल लाइन पर रविवार की दोपहर सीआरएस दिनेश चंद्र देशवाल ने मातहतों के साथ ट्रायल करके ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी थी। ट्रैक पर एक दर्जन मालगाड़ियों के अलावासाबरमती एक्सप्रेस चलाई गई। सोमवार की सुबह पौने चार बजे वाराणसी की तरफ टांडा थर्मल के लिए कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी गोडिला रेलवे फाटक के समीप पुलिया संख्या 148,पोल संख्या 868/31 के मध्य पहुंची थी कि तेज आवाज के साथ मालगाड़ी में कंपन होने लगा। ऐसे में लोको पाइलट ने मालगाड़ी को रोककर घटना की जानकारी कंट्रोल रुम सहित रेल महकमे के उच्चाधिकारियों को दी। इसके बादहरकत में आए रेल महकमे के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को रवाना कर ट्रैक का संचालन बंद कर मरम्मत कराई। इस दौरान कॉशन के सहारे अन्य ट्रेनों को गुजारा गया। एडीएम जौनपुर रेल मनीष धवन ने बताया की ठंड की वजह से रेल पटरी टूटने की सूचना मिली है। मरम्मत कार्य कराकर ट्रेनों का आवागमन बहाल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!