जिलाधिकारी ने चैत्र नवरात्र मेला के चतुर्थी के दिन देर रात्रि व पंचमी के दिन में गंगा घाटों सहित मोतिया तालाब, गेरूआ तालाब, अष्टभुजा पहाड़ स्थिति रैन बसेरा का भ्रमण कर किया निरीक्षण

RIPORT VIKASH TIWARI

मीरजापुर 13 अप्रैल 2024- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे नवरात्र मेला में दिन प्रतिदिन दर्शनार्थियो की बढ़ती भीड़ को देखते हुये उन्हे सुचारू ढंग से मां का दर्शन हो सकंे इसके लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मेला के चैथे दिन देर रात्रि में एवं पंचमी के दिन में पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को चुस्त दुरूस्त मेला ड्यूटी निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अधिकारी व पुलिसकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि दर्शानार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ें। चतुर्थी के दिन जिलाधिकारी ने गंगा नदी के किनारे विन्ध्याचल के सभी घाटो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने कोतवाली मार्ग पर और सफाई कराने के लिये सफाई कर्मियो को बढ़ाने का निर्देश अधिशाासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। तत्पश्चात रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रूके हुये यात्रियों के लिये पेयजल, टिकट काउंटर, शौचालय आदि की जानकारी लेते हुये निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज में बनाये गये रैन बसेरा में पहुंचकर रूके हुये यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता कर जानकारी ली तथा वहां पर भी शौचालय, पेयजल व सस्ते दर पर लगाये गये जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पूड़ी सब्जी के स्टाल को भी देखा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने देर रात्रि में ही मोतिया तालाब, गेरूआ तालाब व अष्टभुजा पहाड़ी पर बने रैन बसेरा पर भी जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गेरूआ तालाब के किनारे जाने वाले रास्ते त्रिकोण मार्ग की तरफ और लाइट बढ़ाने का निर्देश दिया।
आज नवरात्र के पंचमी के दिन भी जिलाधिकारी ने दोपहर में निकलकर मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर, कारीडोर परिसर, अष्टभुजा ऊपर एवं नीचे की तरफ भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान अष्टभुजा मन्दिर पर एक छोटी सी कन्या को देख जिलाधिकारी ने उसे चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया। लाइन में लगे यात्रियों से उनके होम जनपद तथा यहां की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि काफी दूर तक लाइन लगी है मन्दिर में यात्रियों को जल्दी-जल्दी दर्शन कर बाहर निकाला जाए ताकि सभी को दर्शन मिल सकें और काफी देर लाइन में न खड़ा होना पड़े। उन्होने अष्टभुजा के ऊपर प्याऊ का निरीक्षण कर प्याऊ पर खड़े कर्मियो को शुद्ध व ठण्डा पेयजल रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा तत्पश्चात कालीखोह मन्दिर पर जाकर प्याऊ तथा मार्ग में बने रैन बसेरा आदि का निरीक्षण करते हुये मन्दिर तथा मन्दिर पीछे त्रिकोण मार्ग जाने वाले रास्ते का भी निरीक्षण कर प्रकाश आदि व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होने जिला पंचायत विभाग के इंजीनियर को निर्देशित किया कि त्रिकोण मार्ग पर गेरूआ तालाब के आगे हेलीपैड के आस पास और लाइट बढ़ाया जाए ताकि त्रिकोण जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होने कल रविवार के अवकाश के दिन भीड़ होने की सम्भावना के दृष्टिगत तीनो मन्दिरों में चुस्त दुरूस्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
रोडवेज परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपने मताधिकार के महत्व एवं मतदान करने के प्रति मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के मार्ग निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पहुंकर स्कूली बच्चों के द्वारा बनाये गये रंगोली व मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित चित्रकला स्लोगन, पोस्टर आदि को देखकर सराहना की गयी। कार्यक्रम में के0बी0कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही आकर्षक मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में लोकगायक अमरनाथ शुक्ला व उनकी टीम के द्वारा मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत प्लस करने हेतु सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति गीतो के माध्यम से जागरूक करते हुये अपील की गयी। उन्होने अपने लोकगीत के माध्यम से आगामी एक जून को अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंचकर मतदान करने के प्रति संदेश दिया गया तो वही विभिन्न विकास खण्डो के ग्राम पंचायतो में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से सम्बन्धित रैली निकालकर एवं सांय को कैडिंल रैली निकालकर गांव में एक जून को अपना वोट अवश्य डालने के लिये लोगो से अपील किया गया। रोडवेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!