सनबीम एकेडमी द्वारा महाकाव्य रामायण की ऐतिहासिक एवं भव्यतम प्रस्तुति-“जय श्री राम” का शानदार आयोजन

सनबीम एकेडमी द्वारा महाकाव्य रामायण की ऐतिहासिक एवं भव्यतम प्रस्तुति-“जय श्री राम” का शानदार आयोजन

 

रोहित सेठ

 

सनबीम एकेडमी समूह द्वारा अपने सामने घाट शाखा के 25 वें स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भगवान राम के आदर्शों को जनमानस के हृदय में आत्मसात कराने हेतु महाकाव्य – रामायण “जय श्री राम” का सजीव मंचन किया गया I 1000 से अधिक विद्यार्थियों एवं सैकड़ो कलाकारों से सुसज्जित इस सजीव नाटक का आयोजन 4 एवं 5 फरवरी 2024 को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में हुआ I

विद्यालय के वार्षिक समारोहों के इतिहास में सनबीम एकेडमी द्वारा आयोजित इस नाट्य की प्रस्तुति ऐतिहासिक एवं भव्यतम रही I इस कार्यक्रम की रूपरेखा फरवरी 2023 से प्रारंभ हो गई थी I तब से ही सैकड़ो विद्यार्थियों एवं थिएटर कलाकारों ने इस महाकाव्य के मंचन का अभ्यास प्रारंभ कर दिया था I

निर्देशन प्रमुख रंगकर्मी एवं दूरदर्शन निर्देशक डा. परितोष भट्टाचार्य जी ने दिया है Iपटकथा प्रसिद्ध लेखक डा. राजेंद्र उपाध्याय ने लिखा है I वॉइस डायरेक्शन राजेश्वर त्रिपाठी जी का है I लाइट डायरेक्शन राघव पी मिश्रा जी ने दिया है I

 

इस नाटक की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि प्रख्यात कलाकार एवं महाभारत धारावाहिक के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना जी ने इस नाट्य प्रस्तुति के सूत्रधार को अपनी आवाज देकर चार चांद लगा दिया I साथ ही ऑल इण्डिया रेडियो एवं थिएटर के कलाकारों ने रामायण के विभिन्न पात्रों अपनी आवाज देकर जीवंत कर दिया I

महा-प्रस्तुति जय श्री राम के मुख्य अतिथि रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण के राम अरुण गोविल जी रहे I विशिष्ट अतिथियों में मेयर अशोक तिवारी जी एवं सैकड़ो गणमान्य जनों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई I दो दिवसीय इस रामायणी महाकुंभ के साक्षी बने हजारों रोमांचित एवं मंत्रमुग्ध दर्शक I साथ ही लाखों दर्शकों ने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से इस प्रस्तुति का सीधा प्रसारण देखा I

जय श्री राम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सहयोगियों ने पिछले 6 महीनों से बिना कोई अवकाश लिए अनवरत कार्य किया I यहां तक की अवकाश के दिनों में भी सभी ने उपस्थित होकर मंच पर विद्यार्थियों को अभ्यास कराते रहे I विद्यार्थियों ने भी बिना अनुपस्थित हुए अपना अभ्यास जारी रखा I अत्यधिक ठंड का मौसम भी उनका आत्मविश्वास डिगा नहीं सका I अपने पात्र के अभिनय का अभ्यास करते रहे I

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ डमरू डाल वाराणसी के सदस्यों द्वारा डमरू गर्जना के साथ हुआ जिससे पूरा सभागार रोमांचित हो गया I तत्पश्चात छोटे विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति की गई I नाट्य “जय श्री राम” के समापन पर राम दरबार सजाया गयाI जिसमें लगभग 1500 से अधिक दर्शकों ने दीप जलाकर भगवान राम की आरती की I जिससे पूरा वातावरण राम-मय हो गया I

मुख्य अतिथि श्री अरूण गोविल जी ने कहा कि विद्यार्थियों के शानदार अभिनय ने रामायण की इस प्रस्तुति को यादगार बना दिया I मैं मंत्रमुग्ध हूं I मैं इस आयोजन हेतु सनबीम एकेडमी के प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को हृदय की गहराईयों से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं I

 

महापौर, वाराणसी, श्री अशोक तिवारी

जी ने कहा कि नव राम मंदिर के निर्माण के पश्चात यह प्रस्तुति हृदय को आनंदित करने वाली रही I

पटकथा लेखक श्री राजेन्द्र उपाध्याय जी ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवंत अभिनय ने मेरे पटकथा में जान डाल दिया I

देनिक जागरण के संपादक भारती बसंत कुमार ने कहा कि किसी विद्यालय द्वारा यह आयोजन शानदार एवं अविस्मरणीय रहा I

 

अतिथि पद्मा श्री राजेश्वर आचार्य जी ने कहा की जय श्री राम की प्रस्तुति शानदार रही I विद्यार्थियों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा I

 

सनबीम एकेडमी समूह के सचिव जगदीप मधोक जी ने इस आयोजन की ऐतिहासिक सफलता से उत्साहित होकर कहा कि भविष्य में भी ऐसे अयोजन होते रहेंगे I हम अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा एवं संस्कार देने हेतु कृत संकल्पित है I

 

निदेशिका पूनम मधोक जी ने कहा कि राम के आदर्शों पे चल के जीवन में अपने लक्ष्यों की पूर्ति आसानी से की जा सकती है I इस आयोजन के परिणाम सार्थक होंगे I

 

जय श्री राम के निर्देशक डा. परितोष भट्टाचार्य जी ने कहा कि यह भगवान श्री राम की ही अनुकंपा थी कि हम इस दुष्कर कार्य को पूर्ण कर सके I इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं I

 

विद्यालय समूह के सीईओ रोहन मधोक ने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास रहा है की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के साथ ही साथ हम अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ संस्कार भी दे I इसी के फल स्वरुप हमने रामायण नाट्य का आयोजन किया I यह अत्यंत दुष्कर कार्य था कि इस महाकाव्य को साढे तीन घंटे में पूर्ण कर प्रस्तुत करें I पर सभी के कठिन तथा अनवरत प्रयास से यह संभव हो पाया है I

हेड ऑफ ऑपरेशन सलोनी मधोक ने कहा कि इस अयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि हम अपने विद्यार्थियोंको अच्छे संस्कार देने में सक्षम एवं सफल रहे हैं I

 

प्रधानाचार्य डॉक्टर के. के. पंडा ने कहा कि हम इस वर्ष अपने वार्षिक समारोह को भव्यतम एवं पूर्ण रूपेण सार्थक बनाना चाहते थे I उसी का परिणाम है “जय श्री राम ” काआयोजन I हम लगभग साल भर से इस प्रोजेक्ट पर अथक परिश्रम कर रहे थे I जिससे भगवान राम के आदर्शों को प्रस्तुत करने में कोई कमी ना रह जाए I आज हम अपने उद्देश्य में सफल रहे I इस ऐतिहासिक आयोजन हेतु मैं अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद प्रेषित करता हूं I

 

संचालन संजीव झा, विवेक पांडे, प्रीतेश आचार्य एवं अंकिता खत्री का रहा I

 

सनबीम एकेडमी इस कार्यक्रम में अपने सहयोगियों को धन्यवाद देता है I हमारे एन. जी. ओ. पार्टनर राउंड टेबल इंडिया, कॉस्टयूम-पार्टनर रेमंड शॉप मलदहिया, हॉस्पिटैलिटी- पार्टनर मदिन ग्रुप ऑफ़ होटल्स एवं एजुकेशनल पार्टनर आई.एम.एस. रहे I

विद्यालयों के वार्षिक समारोहों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ किसी एक प्रस्तुति में 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है I अतः विद्यालय प्रबंधन ने इसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कराने का निश्चय किया है I

अत्यधिक भीड़ होने के कारण जो दर्शन सभागार में नहीं पहुंच सके उनके लिए नगर निगम पार्क के पास विशाल स्क्रीन लगाया गया I जहां सैकड़ो लोगों ने इस प्रस्तुति का सीधा प्रसारण का आनंद लिया I फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर भी सीधा प्रसारण दिखाया गया I

यह संपूर्ण जानकारी विद्यालय के प्रशासक डा .निशांत सिंह ने दी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!