अपना दल एस कार्यालय में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई जयंती

रिपोर्ट विकास तिवारी

*अपना दल एस कार्यालय में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई जयंती*

 

*भारत रत्न डॉ कलाम साहब के एक हाथ में गीता तो वहीं दूसरे हाथ में कुरान रखते थे – मंत्री आशीष पटेल*

 

मिर्जापुर, 15 अक्टूबर –

आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को अपना दल (एस) का० जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद जनसंपर्क कार्यालय स्थित पटेल चौक (भरुहना) जनपद मिर्जापुर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान माननीय अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री आशीष पटेल के द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होंने भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी का जन्म आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था। वे एक कुशल वैज्ञानिक व मिसाइल मैन के रूप में पूरे विश्व में विख्यात थे। जो एक हाथ में गीता तो वहीं दूसरे हाथ में कुरान रखते थे। उनके नेतृत्व में भारत को परमाणु बम संपन्न वाले देश का गौरव प्राप्त हुआ। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि अति साधारण वर्ग से थी लेकिन उन्होंने जीवन के विषम परिस्थितियों में कभी हार नहीं माना और कड़ी मेहनत व संघर्ष के बल पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जो यह दर्शाता है कि वो असाधारण प्रतिभा के धनी थे। उनके संघर्ष से युवाओं व छात्रों को सीख लेने की आवश्यकता है।

जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने कलाम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि डॉ कलाम आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन यह भारत देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा और युवा उनके पद चिन्हों पर चलकर देश विदेश में भारत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर प्रदेश प्रत्येक जिले में अपना दल एस के कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का जयंती दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विकास मौर्य, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा, शुभम तिवारी, मोती तिवारी, रामबाबू, अमरेश गौतम, विजय शंकर मौर्य आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!