बिजली विभाग के अंधाधुन बिजली कटौती से त्रस्त गांव वालों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन 

बिजली विभाग के अंधाधुन बिजली कटौती से त्रस्त गांव वालों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट : शिवम विश्वकर्मा 

बबुरी चंदौली

भीषण गर्मी में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बबुरी पावर हाउस से जुड़े हुए 89 गांव में अंधाधुन बिजली कटौती की जा रही थी जिससे लोग काफी परेशान थे और ग्राम वासियों का यह भी कहना था कि हर वर्ष जब खेती का कार्य शुरू होता है तब ओवरलोड की समस्या शुरू हो जाती है इसमें बारी -बारी से हर गांव में एक दो घंटे बिजली देते हैं जिसे आने वाले समस्त गांव के किसी भी किसानों के जरूर की पूर्ति नहीं हो पाती .यहां तक की बाजारों में भी उपभोक्ता को ढंग से बिजली नहीं मिल पाती है

और यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है इसी क्रम में सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी एकत्रित होकर बबुरी पावर हाउस पर जमकर नारेबाजी एवं धरना दिया इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के खुली नींद जिसमे अमर सिंह पटेल उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय जीवनाथपुर चंदौली ने सभी ग्राम वासियों को समझाया वह उनको आश्वासन दिया कि बबुरी केंद्र की 50 एम0बी0ए0 से 10 एम0बी0ए की क्षमता वृद्धि बिजनेस प्लान 24 / 25 में स्वीकृत है एवं आज उच्च अधिकारियों द्वारा दूरभाष से अवगत कराया गया है क्षमता वृद्धि की स्थापित तिथि 10 अगस्त 2024 तक है साथ ही मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र द्वारा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर बबुरी उप केंद्र पर दिया जाएगा इसके बाद ग्रामीण शांत हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!