पंकज के ऑल राउंड परफॉर्मेंस से ए एस स्पोर्ट्स डीएलडब्लू वाराणसी चैंपियन बना

CHANDAULI UP

पंकज के ऑल राउंड परफॉर्मेंस से ए एस स्पोर्ट्स डीएलडब्लू वाराणसी चैंपियन बना
जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले दुल्हीपुर टी ट्वेंटी जूनियर क्रिकेट लीग में आज फाइनल मैच दिन में 11बजे से ए एस स्पोर्ट्स और सासाराम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बी पी स्कूल दुल्हीपुर में खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर सासाराम रोहतास ने गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ए एस स्पोर्ट्स 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाएं। जिसमें पंकज ने 38 रन, अमन ने 24, सुजल ने 20 रन, सुमित ने 15 रन, रोहित ने 14 रन और महेंद्र व उजवाल में 13 – 13 रन बनाए। एस्ट्रा के 17 रन मिले। सासाराम के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आफताब ने 3 विकेट और गोलू, अभिषेक, उत्तम व पिंटू सभी को एक-एक विकेट मिला। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सासाराम रोहतास 18वे ओवर में 120रन पर ऑल आउट हो गई। और मैच 40 रन से हार गई,जिस में सर्वाधिक आफताब 38 रन, गोलू 24 रन व विराज ने 18 रन बनाए। ए एस स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पंकज ने 4 विकेट, आवास में 3 विकेट और उज्जवल सुमित ने 1 – 1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच पंकज को दिया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूरज को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट प्रणय शर्मा को दिया गया। बेस्ट बॉलर आफताब को दिया। बेस्ट अनुशासित क्रिकेटर का अवार्ड अभिषेक को दिया गया। उभरता हुआ क्रिकेटर का अवार्ड अनुकूल को दिया। बेस्ट विकेट कीपर का अवार्ड अमन को दिया गया। अंपायर वसीम अहमद वसीम खान थे। रेफरी गोपाल वर्मा थे मुख्य अतिथि समाज सेवी मुकेश पटेल थे सम्मानित अतिथि वसीम अहमद थे स्वागत सूरज पटेल ने किया थैंक्स आयोजक कमेटी सचिव शौजब हुसैन ने दिया इस अवसर पे फैज अब्बास, अहमद रजा,पिंटू ,सचिन पटेल आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!