संभल में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- जो दंगा कराते हैं वो इस समय सत्ता में, इसलिए नहीं हो रहे दंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) संभल (Sambhal) जनपद में पूर्व

मंत्री विजेंद्र पाल सिंह की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने उनके पैतृक गांव फरीदपुर खुशहाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद असमोली

विधायक समेत उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।अफसरों के जरिए चुनाव कराती है भाजपा

वहीं, करीब एक घंटे के अपने कार्यक्रम के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री

विजेंद्र पाल सिंह ने धरातल पर राजनीति को तैयार किया और न केवल समाजवादी पार्टी बल्कि कांग्रेस में रहकर

भी उन्होंने क्षेत्रीय राजनीतिक को पहचान दिलाई। इस

बीच एक सवाल पर सपा चीफ ने कहा कि भाजपा जनता से वोट नहीं मांग रही, बल्कि अफसरों के जरिए चुनाव

कराती है। यह चुनाव लड़ने का नया तरीका है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पूर्व के चुनावों में

यह देखा गया है कि लोगों को वोट नहीं डालने दिया जाता

है या फिर उन पर दबाव बनाया जाता है और पुलिस

वोटरों पर दबाव बनाती है, लाठी चलाई जाती है, रास्ते

रोके गए और वोट नहीं डालने दिया गया। यही भाजपा के

चुनाव लड़ने की नई रणनीति है। जिससे लोकतंत्र को

खत्म करना चाहते हैं। लोकतंत्र को बचाने वाले लोग इनके

विरुद्ध वोट डालें तभी डा. भीमराव अंबेडकर का संविधान

बच सकेगा।

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को दंगाई कहने पर

अखिलेश यादव ने कहा कि जो दंगा कराते हैं, वह इस

समय सत्ता में हैं। इसलिए दंगा नहीं हो रहे हैं। इसका ट्रैक

रिकॉर्ड उठा कर देख लिया जाए। नफरत फैलाने का काम

करते हैं। नफरत फैलाने वाले बयान भी करते हैं ।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा मुद्दों को बहस से

अलग कर भटकाना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी जैसे

मुद्दों को दबाना चाहती है। महाराष्ट्र के मुंबई में सबसे बड़ा

इलाका धारावी बेच दिया गया। जोकि कुछ हजार करोड़

रुपये में। धारावी के इलाके को जब उसकी वास्तविक

वैल्यू आंकी जाएगी तब स्पष्ट हो सकेगा कि सरकार ने

किस तरीके से क्षेत्र को बेचा है। यह सब अपने लोगों को

खुश करने के लिए किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!