बच्चों के बीच खुशियां बांट मनाया बसंत ~नेकी घर

*बच्चों के बीच खुशियां बांट मनाया बसंत~नेकी घर जौनपुर! *

आज बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों को कॉपी पेन मिठाई आदि बांटकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया नौनिहाल अपने हाथों में समान पाकर प्रसन्न नजर आएं।*

*प्राप्त जानकारी अनुसार सद्भावना पुल स्थित गोमती घाट पर नेकी घर टीम द्वारा गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु कॉपी पेन मिठाई आदि वितरण किया गया।मां फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवांग मौर्य एवं लोक जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अक्षय गुप्ता ने बताया कि बच्चे भगवान के स्वरूप होते हैं और इन्हीं पर हमारा भविष्य निर्धारित होता है यदि आज बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक न किया गया तो आने वाला समय

बेरोजगारी,भुखमरी का होगा क्योंकि शिक्षा ही विकास की जननी है नन्हे हाथों में कलम और कॉपी पाकर मिठाई खाकर बच्चे खुश नजर आए,तमाम बच्चों के बीच कुछ बच्चे ऐसे भी मिले जिन्होंने बताया कि वे पढ़ने नहीं जाते जिसको संज्ञान में लेकर संस्था के लोग जल्द ही उनके परिवार से मिलकर बच्चों का दाखिला स्कूल में कराए जाने की बात कही।* *आसरा द होप ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज अहमद ने कहा कि पवित्र नदी के घाट पर काफी गंदगी दिख रही है जल्द ही सभी संस्थाओं से संपर्क कर एक अभियान चलाया जाएगा जिससे पवित्र गोमती के घाटों की सफाई की जाएगी ताकि आने वाले लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा सके।* *कार्यक्रम में प्रवीण बिंद,डॉ अभिषेक,शबाब हुसैन,सत्यम प्रजापति,शिवम शर्मा,सुनील राय,सूरज अग्रहरि,अमित,जितेंद्र,डॉ रागिनी मौर्य,डॉ सर्वेश कुमार, कमलेश,प्रमोद आदि लोगों ने सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!