Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर अपनी गाड़ी से जा रहे महाकुंभ, तो पहले जान लीजिए कहां-कहां होगी पार्किंग?

Mahakumbh 2025:29 जनवरी को ‘मौनी अमावस्या’ पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने निजी वाहन चालकों को बताया है कि वह मेला में आने के लिए कहां पर गाड़ी को खड़ी कर सकते हैं।प्रयागराज: महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना आ रहे हैं। 29 जनवरी को ‘मौनी अमावस्या’ पर महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग सकते हैं। संभावित भीड़ को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने शनिवार को बताया

कि महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की गई है। प्रयागराज पुलिस सभी श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।काली-2 पार्किंग :ओल्ड जीटी रोड से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु अलोपी देवी मंदिर के बगल होते हुए बाघम्बरी रोड के माध्यम से अलोपी देवी मंदिर के पास बने अस्थाई थाना क्षेत्र में अपना गाड़ी को पार्क कर सकते हैं। नागावासुकी पार्किंग (बक्शी बांध): बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल होते हुए नागावासुकी रैम्प से नीचे पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेगें।बघाड़ा पार्किंग: बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल होकर बक्शी बांध से उतरकर पानी की टंकी के पास वाहन को खड़ा किया जा सकता है।गंगेश्वर महादेव पार्किंग: तेलियरगंज, शिवकुटी और गोविंदपुर से अप्ट्रॉन चौराहा होकर गंगेश्वर मंदिर के पास वाहन को पार्क किया जा सकता है। कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड पार्किंग: अशोक नगर और कटरा क्षेत्र से आने वाले लोग कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड में अपनी गाड़ी को खड़ा कर सकते हैं।प्लॉट नं. 17 पार्किंग: जीटी रोड, जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा और बांगड़ चौराहा होते हुए। ईसीसी डिग्री कॉलेज व जमुना क्रिश्चियन स्कूल पार्किंग: पुराने शहर से यमुना बैंक रोड के रास्ते आने वाले श्रद्धालु ईसीसी डिग्री कॉलेज व जमुना क्रिश्चियन स्कूल की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग: मम्फोर्डगंज से मजार चौराहे के माध्यम से ईईआरटी ओवर ब्रिज पार करके लोग आईईआरटी ग्राउंड में पार्किंग कर सकते हैं।सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पार्किंग: एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड में अपना गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। मौनी अमावस्या के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्देशमहाकुंभ मेला क्षेत्र में केवल पास वाले वाहनों की एंट्री की अनुमति होगी। अन्य सभी वाहन पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्गदर्शन संकेतक और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!