चिल्ह मिर्जापुर के आर.सी.एम.पब्लिक स्कूल बासस्थान में पांचवीं खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
रिपोर्ट दिनेश कुमार मौर्य
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मिर्जापुर जनपद के महासचिव और समाजसेवी मनीष दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया।मनीष दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह स्कूल लगातार खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से अपने जनपद में बच्चों को गौरव के शिखर पर पहुंचा रहा है।विद्यालय के प्रबंधक विपिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि मनीष दुबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया







और बताया कि यह कार्यक्रम 24, 25 और 26 जनवरी तक चलेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम में रस्सा कस्सी, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, स्लो साइकलिंग सहित तमाम तरह के खेलों का बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से शिक्षक धर्मेंद्र, संजय, इंद्रेश, मिराज, धीरेंद्र, मुन्ना, सुनीता, नेहा, संगीता, काजल, रीना, ऋषभ सहित रेफरी सोनू यादव, संदीप, प्रदीप और मुख्य अतिथि मनीष दुबे उपस्थित रहे।