राजगढ़ ,आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खस्ता, शिकायत के नाम पर खानापूर्ति।

राजगढ़ ,आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खस्ता, शिकायत के नाम पर खानापूर्ति।

रिपोर्ट विकास तिवारी

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की घोर लापरवाही। मड़िहान मिर्जापुर राजगढ़ विकास खण्ड के आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत बदलने की कवायद है। जनता ने बताया कि राजगढ़ विकास खण्ड की वर्तमान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जब से पदभार संभालीं है, तबसे आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।न समय से केंद्र खुलते है, न, ही बच्चों को समय से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार दिया जाता है। इसके अलावा धात्री महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों की अनियमितताओं की शिकायत ,जब वर्तमान सी डी पी ओ से किया जाता है तो शिकायत के नाम पर खानापूर्ति होती है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से प्रतिमाह की दर से अवैध उगाही की जाती है। आलम इस कदर है, कि क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के आंकड़े भी ठीक से नहीं है अधिकारियों के पास। सरकारी पुष्टाहार के असल हकदारों को खुलेआम वंचित किया जा रहा है। क्षेत्र वासियों ने कहा अनुमण्डल पदा अधिकारी को आवेदन देकर मांग करेंगे कि वर्तमान वाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजगढ़ की जगह, दुसरे अधिकारी की बहाली की जाय। ताकि गरीब,असहाय कुपोषित बच्चों एवं गरीब धात्री महिलाओं को समय-समय पर पुष्टाहार, खाद्य सामग्री का वितरण करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!