बैंक की लापरवाही से , ग्राहक किसान की, सी, बिल बेहद खराब।

बैंक की लापरवाही से , ग्राहक किसान की, सी, बिल बेहद खराब।

रिपोर्ट विकास तिवारी

मड़िहान मिर्जापुर इंडियन बैंक मड़िहान के ग्राहक ने बैंक के प्रति नाखुशी जताते हुए कहा कि इण्डियन बैंक मड़िहान के द्बारा ग्राहकों के साथ उत्पीड़न किया जाता है। बैंक के किसान ग्राहक ने कहा केसीसी का पुरा कर्ज चुका देने के बाद भी अदेता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। साथ में जमा राशि खाते में नहीं डाली गई।जिससे किसान की सी बिल डाउन हो गया। दरअसल यह मामला कलवारी क्षेत्र के कठहवां फार्म के एक किसान की है। किसान ने बताया कि विगत दो वर्ष पहले केसीसी ऋण लिया गया था,मय ब्याज सहित केसीसी का कर्ज चुकता कर दिया गया। बैंक नो-ड्यूज सर्टिफिकेट जारी नहीं किया।इस संबंध में पुछा गया तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि जमा राशि सेविंग खाते में डाला गया था। ग्राहक के द्बारा आवेदन करने पर केसीसी खाते में धन राशि डालना उचित था । ग्राहक के द्बारा केसीसी खाते में जमा राशि ट्रांसफर कराने का आवेदन नहीं किया गया था।इस संबंध में क्षेत्र वासियों ने कहा बैंक, बकाया वसूली करने हेतु किसानों के खाते में आया प्रधानमंत्री किसान सम्मान‌ निधि व वृद्धा पेंशन का पैसा बकाया में वसूल कर लेती है । केसीसी कर्ज धारक के सेविंग खाते में इतनी बड़ी जमा राशि पर ध्यान क्यो नही दिया गया। धनराशि को केसीसी में ट्रांसफर कराने के लिए किसान को दबाव दिया जा सकता था। बकाया वसूली के लिए बैंकों के द्बारा किसानों के घर पर जाकर जमीन,व मकानों की कुड़की नीलामी कर दी जाती है। बैंक के सेविंग खाते में जमा राशि दिखाई नहीं दिया।यह उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं है।हद तक हो गई एक राष्ट्रीयकृत बैंक तानाशाही पर उतर गया। बताया जाता है कि वर्तमान शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक मड़िहान जब से पदभार संभाले है। बैंक की स्थिति बिगड़ती जा रही है।न बैंक समय से खुल रहा है,न समय से बैंक कर्मचारी बैंक पर बैठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!