मडिहान,बिजली विभाग की छापेमारी, कई ग्राम सभाओं की सप्लाई बंद।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैकरी में बिजली विभाग के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के तीन ट्रांसफॉर्मरो से बिजली सप्लाई को काटा गया, जिसमें कुछ लोगो का बकाया बिल जमा नहीं था,तो कुछ लोग वगैर कनेक्शन के ही बिजली का उपयोग कर रहें थे ,लाइनमैन राजकुमार ने बताया कि गाँव में बड़े बकायेदार भी हैं जो 2 लाख, 1 लाख तक का राशि बाकी किये बैठे हैं। जमा करने का नाम नही ले रहे, साथ ही बताया कि बिल न जमा करने की स्थिति में बिजली सप्लाई बन्द कर दी जा रही है , अवैध कनेक्शन धारकों के उपर कार्यवाई की जायेगी, मौके पर अवधेश कुमार (जेई), रामसजीवन (TG2), राजकुमार, राजन आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहें!