मीरजापुर 21 जनवरी 2025-
रिपोर्ट विकास तिवारी
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत आगामी 29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या स्नान पर्व को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने आते है अतएव सम्बन्धित अधिकारी जिनकी ड्यूटी मन्दिर परिसर में लगाई वे पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें। ताकि श्रद्धालु पूरी सुगमता से दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन परिसर, रेहड़ा चुंगी सड़क एवं विंध्य विधा पीठ कालेज परिसर में बने रेन बसेरा, पुरानी वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग, नई वीआईपी मार्ग एवं परिक्रमा पथ प्रांगण का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, रैन बसेरा, शौचालय, पेयजल एवं वाहन स्टैंड पर खड़ी हो तथा गाड़ियो को मेला क्षेत्र में प्रवेश न करे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, अधिशासी अधिकारी गोवा लाल, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।