मड़िहान महिला पीएसी प्रशिक्षण केन्द्र का घेराबंदी, जंगल सरहदी न मिलने से सीमांकन अटका।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर मिर्जापुर सोनभद्र संपर्क मार्ग पर देवरी कलां गांव स्थित महिला पीएसी प्रशिक्षण केन्द्र की बाड़बंदी का कार्य सीमांकन में देरी होने कारण प्रभावित हो रहा है। बाड़बंदी के लिए सरकार के द्बारा पहली किस्त अट्ठारह लाख तिरासी हजार का आया हुआ है। बताया जाता है कि प्रशिक्षण के लिए निर्धारित स्थल जंगल झाड़ियों से भरा हुआ है। जंगल के कारण सरहद न मिलने के वजह से सीमांकन नहीं हो पा रहा है। जिंससे बाड़बंदी का कार्य अधर में लटका हुआ है। प्रशिक्षण के लिए निर्धारित स्थल पर सीमांकन करने मड़िहान राजस्व टीम के साथ महिला पीएसी प्रशिक्षण इंस्पेक्टर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।