थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार

रिपोर्ट विकास तिवारी

.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.01.2025 को उप-निरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाहा मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.राजेश पुत्र जगन निवासी तेन्दुहनी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 2.जगन्नाथ कोल पुत्र पन्नालाल कोल निवासी खमहरिया थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।*2.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.01.2025 को उप-निरीक्षक रामदरश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी निगम अली पुत्र इद्दू निवासी धुरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।*3.थाना को0शहर पुलिस द्वारा जिला बदर अपराधी गिरफ्तार —* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, ईनामिया, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 20.01.2025 को उप-निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से जिला बदर अभियुक्त रियाज पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रियाज उपरोक्त को दिनांकः27.08.2024 से 06 माह के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर के आदेश से जिलाबदर किया गया था परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपद में लुक-छिप कर निवासी किया जा रहा था । उक्त के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा 3/10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । *4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*थाना को0कटरा-02थाना को0देहात-05थाना हलिया-01थाना सन्तनगर-02थाना चुनार-03थाना अदलहाट-01थाना जमालपुर-01थाना अहरौरा-04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!