रिपोर्ट विकास तिवारी
प्रयागराज महाकुंभ-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर-विवेक जावला एवं क्षेत्राधिकारी एलआईयू-अंजय सिंह के नेतृत्व में बीडीएस/एस चेक टीम के साथ विन्ध्याचल क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान बीडीएस/एस चेक टीम द्वारा मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम, गंगा घाटों व धाम परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की गई साथ ही साथ रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल तथा श्रद्धालुओं के विश्राम/ठहरने हेतु बने स्टेशन के पास रैन बसेरा में चेकिंग की गई । महाकुम्भ प्रयागराज-2025 तथा मां विन्ध्यवासिनी देवी दर्शन पूजन करने आने व जाने वाले सभी श्रद्धालुगण को सुरक्षित वातावरण, सुदृढ़ यातायात व्यवस्था एवं मां विन्ध्यवासिनी देवी के सुगम दर्शन-पूजन कराने सहित चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु मीरजापुर पुलिस कटिबद्ध है । उक्त सघन चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष विन्ध्याचल-अमित कुमार, विन्ध्यधाम प्रभारी-राजेश मिश्रा सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा राजकीय रेलवे पुलिस विन्ध्याचल अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।