मड़िहान, जीप , ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर,एक की मौत और घायल।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान,मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार के पेट्रोल पंप के पास ट्रेक्टर व जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई।पास लेने के चक्कर में ट्रैक्टर के ट्राली में जीप टक्कर मार दिया। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ड्राइवर जसीम 25 वर्ष पुत्र जमालु जुड़िया पेढ़ सोनभद्र का निवासी है।जीप से मिर्जापुर की तरफ से सवारी लेकर आ रहे थें।घोरावल की तरफ से आ रहा ईट लादकर ट्रैक्टर दोनों कलवारी पेट्रोल पंप के पास ज्यो ही पहुंचे जीप ड्राइवर पास लेने के चक्कर में टाली में जोरदार टक्कर मार दिया जीप में कई सवारी बैठे थे एक सवारी का पैर टूट गया और ड्राइवर चालक लहूलुहान होकर गिर पड़ा ट्रैक्टर चालक मौका देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।इधर जीप में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायल सवारी गोपाल 24 वर्ष के लगभग निवासी एमपी को प्राइवेट अस्पताल में दवा के लिए ले जाया गया ।ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया मौके पर एंबुलेंस नही पहुंची। जीप ड्राइवर मौके पर ही दम तोड़ दिया। 112 नंबर गाड़ी मौके पर मौजूद रही।कुछ देर बाद एंबुलेंस के आने के बाद जीप ड्राइवर को लादकर सीएचसी मड़िहान लाया गया ।जहां डॉक्टरों के द्बारा घायल जीप चालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया।इस संबंध में मड़िहान के चिकित्सकों ने बताया घायल जीप चालक की मौत अस्पताल आने के पहले हो हो चुकी थी। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जूट गई है। बाजार वासियों ने बताया कि डग्गामार वाहनों से आये दिन क्षेत्र के मार्गों पर सड़क दुघर्टनाएं होती देखीं जा रही है। प्रशासन चुप है। डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के जगह पैसा लेकर नम्बर दिया जाता है। कभी अनियंत्रित, बेकाबू डग्गामार वाहनों के पहिए के तले लोग दब कर मौत के घाट उतर रहे हैं। कभी बेकाबू डग्गामार वाहनों के आमने-सामने टक्कर होकर लोगों की जानें जा रही है। लगातार यहां यातायात नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है। ट्राफिक विभाग चुप है।