ऐसे ग्राम जो टंकी से काफी दूरी पर है उनमें नई टंकी, सोलर पम्प या बूस्टर पम्प का प्रपोजल तैयार करते हुए शासन में भेजने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

मीरजापुर 16 जनवरी 2024-

रिपोर्ट विकास तिवारी

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं, सीवरेज/रोड वाइटनिंग के तहत क्षतिग्रस्त किए जा रहे पाइपलाइनों एवं निर्बाध जलापूर्ति तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। बैठक में रोड चैड़ीकरण के दौरान पीडब्ल्यूडी, आर0ई0डी0 या ग्राम पंचायत के द्वारा सीवर लाइन डालने और अन्य विभागों के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन को छतिग्रस्त न हो जिससे ग्रामों में पानी की जलापूर्ति बाधित ना हो और विधुत विभाग से आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए जैसे परियोजना के अंतर्गत बने गए टंकी पे सेपरेट फीडर इनस्टाल करवाने के लिए जिससे पानी की जलापूर्ति बाधित ना हो पाए, साथ ही साथ विकास खंड राजगढ़ में चल रही परियोजना तालार ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत सभी स्ट्रक्चर पूरे होने के कारण तथा ग्रामों के कमिसिसंग के दौरान निरन्तर रूप से पानी की सप्लाई से अवगत होने के लिए ग्राम प्रधानों की उपस्थि में एक बैटक की गई। बैटक के दौरान ग्रामों प्रधानों के द्वारा कुल 87 ग्रामों के सापेक्ष 52 ग्रामों में 80 से 100 प्रतिशत तक जलापूर्ति, 24 ग्रामो में 50 से 79 प्रतिशत जलापूर्ति 07 ग्रामों में 10 से 49 प्रतिशत जलापूर्ति तथा 04 ग्रामों में पानी की जलापूर्ति बाधित है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कुल परियोजना के अंतर्गत कम से कम 85 प्रतिशत तक ग्रामों में पानी की जलापूर्ति सुनिश्चित किए जाने के उपरांत ही आपरेशन मेंटेनेंस की प्रकिया सुरु करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उक्त परियोजना की वर्तमान स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि तथा 05 फरवरी 2025 पहले कार्य में प्रगति लाते हुए अगली बैठक में प्रगतिभाग करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जिलाधिाकरी कहा कि ऐसे ग्राम जो टंकी से काफी दूरी पर है उन ग्रामो में प्रेशर के कारण पानी की सप्लाई बाधित है उन ग्रामों के लिए तत्काल नई टंकी, सोलर पम्प या बूस्टर पम्प का प्रपोजल तैयार करते हुए शासन में भेजा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!