अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर धान खरीद के प्रगति के बारे में ली जानकारी

अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर धान खरीद के प्रगति के बारे में ली जानकारी

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 16 जनवरी 2025- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने अपने कार्यालय में धान खरीद की समीक्षा की गई। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह, और कोआपरेटिव विपिन कुमार सिंह, राम जी कुशवाहा आर0एम पी0सी0एफ0, रामकेश सरोज डी0एस0पी0सी0यू0, विजय सिंह डी0एस0 यू0पी0एस0एस0 उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान धान खरीद की प्रगति एवं भुगतान की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर जिला प्रबंधक यू0पी0एस0एस0 को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा निर्देशित किया कि कृषकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उनके धान की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि कृषकों के धान का भुगतान 24 से 72 घंटे के अंदर अवश्य कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!