भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने हठ योग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले रितिक को किया सम्मानित
रिपोर्ट विकास तिवारी
भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने विकास खण्ड के मुजेहरा कला गांव निवासी रितिक दुबे पुत्र मोहन दूबे को हठ योग के रबर नेवी क्रिया में विश्व रिकॉर्ड बनाने पर उनके घर पहुंचकर अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया।भाजपा नेता ने कहा कि इस युवा ने योग में विश्व रिकॉर्ड बनाकर अपने माता,पिता,परिवार,गांव एवं मीरजापुर को गौरांवित किया है। पीएम मोदी ने ही योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है।भारत में योग का बहुत महत्व रहा है,प्राचीन काल से यह परम्परा चली आ रही है,जिसे रितिक दुबे जैसे भारत के युवा इसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह, महामंत्री बृजभान सिंह,उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता एवं शिवप्रकाश सिंह,पूर्व मंत्री रमाकांत दुबे,ईश्वर दुबे,सत्यनारायण, साकिर अली,श्याम मोहन दूबे,राजकुमार दूबे,छोटेलाल दुबे,प्रमोद सिंह,संजय सिंह,शनि सेठ,चंद्रप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।