मड़िहान,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लूसा की टीम हुई विजेता। मड़िहान मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैकरी में 15 जनवरी को एक दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनी पटेल के नेतृत्व में किया गया।
रिपोर्ट विकास तिवारी
जिसमें मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के द्वारा वॉलीबॉल का उद्घाटन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीम ने भाग लिया। जिसमें फाइनल में लूसा व ददरा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें लूसा के टीम विजेता हुई वही उपविजेता ददरा की टीम रही। विजेता टीम को2100 रुपया नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को 1100 रुपया व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबॉल का समापन वंश बहादुर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच अपना दल एस ने किया। वहां डॉक्टर अनिश सिंह, अरविंद राणा, प्रशांत सिंह, इंजीनियर प्रशांत सिंह, रविंद्र कुमार, संदीप सिंह, आशीष सिंह,राहुल सिंह,वीर सिंह, मयंक आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।