अस्पताल से दवा लेकर लौट रही वृद्ध महिला की अज्ञात वाहन के चपेट से मौत।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी मार्ग पर गोपलपुर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बुधवार की शाम अज्ञात बाहन से कुचलकर बृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि कलवारी बैंक से पैसा निकालने के बाद महिला अस्पताल में दवा लेने गयी थी। उपचार के बाद अस्पताल से सड़क पर निकल रही थी कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। चोट इतना तेज था लोगों ने बताया महिला की मौके पर सांस बंद हो गई थी शोरगुल होने पर चालक वाहन गाडी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई जूट गई। बताया जा रहा है कि शव का शिनाख्त अभी नहीं हो पाया है । हृदय विदारक सड़क दुघर्टना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने कहा मड़िहान, कलवारी, दीपनगर रोड़ों पर डग्गामार वाहनों का बोलबाला है। खुलेआम समय अवधि पार कर चुके आटों, जीपें सवारी बैठाकर चल रही है। लोग बेकाबू वाहनों से आये दिन शिकार बनकर मौत के घाट उतर रहे हैं। पुलिस प्रशासन चुप है । बताया गया कि पुलिस के मिली भगत से डग्गामार वाहनों को दीपनगर, कलवारी, मड़िहान बाजरों में बैठे नम्बर ट्रेकर माफियाओं के द्बारा पैसा लेकर नम्बर दिया जाता है। डग्गामार वाहनों का परिवहन कराके यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा जाती है। मड़िहान क्षेत्र मार्ग लगातार सड़क दुघर्टनाओं का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है। क्षेत्र में सड़क दुघर्टनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।