अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जनपद मिर्जापुर में मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हुई प्रदान**
रिपोर्ट विकास तिवारी
मा0 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से जनपद वासियों को मकर संक्रांति पर्व पर वर्ष मिली एक बड़ी सौगात**मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य लंबाई 3.500 कि0मी0, 473.84 लाख लागत स्वीकृत**केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री जी को दिया धन्यवाद*मिर्जापुर। 15 जनवरी2025-मा० अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक तथा जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रयासों के उपरांत जनपद मिर्जापुर में मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई। अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री अभय प्रताप श्रीवास्तव ने महामहिम राज्यपाल महोदया के निर्देश के अनुसार जिला मार्गों के उच्चीकरण के नए कार्यों की व्यवस्था योजना अंतर्गत जनपद मिर्जापुर में मांड़ा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण लंबाई 3.500 किलोमीटर कार्य की 5 वर्षीय अनुरक्षण सहित लागत 4 करोड़ 73 लाख 84 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय सुकृति प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल धनराशि 03 करोड़ 79 लाख 07 हजार हेतु शर्तों/प्रबंधन सहित अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन अभय प्रताप श्रीवास्तव ने अपने जारी आदेश के तहत बताया है कि मिर्जापुर प्रखंड जनपद मिर्जापुर में मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य लंबाई 3.500 कि0मी0, स्वीकृत लागत 473.84 लाख प्रदान की गई है। जिस पर माननीय केंद्रीय मंत्री ने मुख्यंत्री जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद वासियों को अपना आशीर्वाद देते हुए लालगंज, इलाहाबाद मध्य प्रदेश और अन्य प्रदेशों को जाने के लिए सुदूर व्यवस्था होगी और यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं चली है वह बड़े पैमाने पर देश में आधारभूत संरचनाओं विकास हुआ। मा0 केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सड़के, हाईवे, पुल, एयरपोर्ट, रेलवे, नेटवर्क यह सब कुछ बना। उन्होंने कहा कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना तेजी से कार्य करेंगे, जनता गरीबों, मतदाताओं के कल्याण के लिए हम सरकार/ हम कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीसरी बार तेज गति से कार्य करने का संकल्प ले चुकी है और आपने मुझे भी तीसरी बार अपना सांसद चुना है और मिर्जापुर के नाम पर जो धब्बा था कि तीसरी बार लगातार यहां से कोई संसद चुनाव नहीं जीता है और इसके लिए मिर्जापुर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि आपने तमाम भ्रम और अफवाहों के ऊपर अपना वोट देने के लिए सिर्फ और सिर्फ मिर्जापुर के विकास को चुना है और इसलिए तीसरी बार अनुप्रिया पटेल को चुना है, तीसरी बार मेरी सरकार को चुना है मिर्जापुर की विकास यात्रा इस प्रकार आगे बढ़ेगी जैसे 10 वर्षों में आपकी सासंद के रूप में मोदी जी की सरकार में मंत्री के रूप में मैंने तमाम विकास परियोजनाएं जनपद में लाने का काम किया है, और इस तरह आगे भी जनपद में विकास की गति बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत रहूंगी। निवेदक जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान