नगर विकास मंत्रालय में सदस्य बनने पर भाजपा विधायक रमेश का स्वागत
पड़ाव/ चंदौली रिपोर्ट: उदय प्रकाश पांडे ( गुरु जी )
भाजपा विधायक रमेश जायसवाल को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्रालय में सदस्य नामित किए जाने के बाद गुरुवार को जिले में प्रथम आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया गया। समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ ही माल्यार्पण किया और जमकर आतिशबाजी की।
पड़ाव चौराहे पर भाजपा नेता संजय पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई बांट हर्ष व्यक्त किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, बबलू गुप्ता, राधेश्याम पांडे, मुकेश मोदनवाल,, मनोज पासवान, विकास पांडे, विजय सेठ, आदि मौजूद रहे।इस मौके पर समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ ही जमकर आतिशबाजी की। स्वागत से गदगद विधायक ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर विकास मंत्रालय की ओर से मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका में ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा