Chandauli News
मुगलसराय बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं ने झोंका अपना ताकत अधिवक्ताओं ने अलग अलग पद पर नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन के साथ कचहरी परिसर में चुनावी हलचल तेज हो गई है बार एसोसिएशन में प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ नामांकन किया / बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम वृक्ष सिंह ने भी पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता हित सर्वोपरि, इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा, बार की गरिमा कायम रखना, बार बेंच में सामंजस्य और जरूरत पर ही हड़ताल हमारी प्राथमिकता में होगी।
अधिवक्ताओं का मान सम्मान और बार की गरिमा बढ़े और सामंजस्य बनाकर गरिमामयी तरीके से कार्य करना प्राथमिकता है।
वरिष्ठों से परामर्श और सहयोग लेकर बार की गरिमा कायम रखने के साथ क्लीन बार और क्लीन कोर्ट परिसर पर काम होगा।