मड़िहान, नहर में पानी आने के बाद सफाई में किये गये घोटाले सामने आये।

मड़िहान, नहर में पानी आने के बाद सफाई में किये गये घोटाले सामने आये।

रिपोर्ट विकास तिवारी

मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान घाघर नहर की सफाई कार्य मानक के विपरित कराके बड़े पैमाने पर विभाग का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। नहर की सफाई ठीक से नहीं हुई है। नहर में उगे जंगल की सफाई कराते समय ठेकेदार के द्बारा, ज्यादातर कटे मलबे नहर में ही छोड़ दिया गया।नहर से सिल्ट भी नहीं निकाली गई। जिससे नहर का पानी भारी मलबे के कारण जगह ,जगह पर रूक रहा है। नहर का पानी लगातार ओवर फ्लो करके किसानों की फसल नुकसान कर रहा है। किसानों ने बताया कि चनें के खेतों में नहर का पानी ओवरफ्लो होकर डूबा दे रहा है। जिससे फसल काफी बर्बाद हो रही है।जिस खेत में पानी पहुंचना चाहिए वहां पानी नहीं पहुंच रहा है।आलम यह है कि नहर के आसपास सारी फसले पानी से डूब गई हैं। किसानों की फसल ज्यादातर मात्रा में नुकसान हो रही है।जेई व ठेकेदार की मिली भगत से नहर के सफाई का कार्य खाना पूर्ति तक सिमट कर रह गया है। मानक विहीन कार्यों के बारे में पुछा गया तो जेई भाग खड़े हुए। किसानों ने कहा राष्ट्रीय किसान संगठन के साथ इसका विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!