जिलाधिकारी ने चकबंदी प्रक्रियाओं के अंतर्गत प्रचलित ग्रामों के प्रगति कार्य के बारे में बैठक कर ली की जानकारी
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर 08 जनवरी 2025- जिलाधिकारी/जिला उपसंचालक चकबंदी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी प्रक्रियाओं के अंतर्गत प्रचलित ग्रामों में प्रारूप एक से नौ तक के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जितने गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है उनकी चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी जांच करें और ग्राम समाज की क्षति नहीं होनी चाहिए प्रत्येक ग्राम समाज की सुरक्षा हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी, मेहनत के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और लोगों में एक अच्छा संदेश जाए। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, सहायक चकबन्दी अधिकारी अतुल यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।