खेल को खेल के भावना से देखना चाहिए, राजू नेता।

मड़िहान*, खेल को खेल के भावना से देखना चाहिए, राजू नेता।

रिपोर्ट विकास तिवारी

मड़िहान मिर्जापुर ‌ विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत राजगढ़ में मिनी स्टेडियम मिल्खा सिंह में मंगलवार को देर शाम तक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र मिर्जापुर भारत सरकार के तत्वाधान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य ददरा कुड़ी पूजन अर्चन के साथ किया। कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि रमेश यादव ग्राम प्रधान ददरा ने साइकिल रेसिंग में हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में साइकिल रेसिंग में काजल यादव प्रथम, अनुष्का द्वितीय, अनीता तृतीय स्थान पर रही ‌। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पांच टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें लूसा स्टेशन ददरा की टीम ने नारायणपुर को हराकर विजेता बनी। बैडमिंटन ने अमित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में शिवा मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालिका वर्ग में खटखरिया की टीम ने कुड़ी को हराकर फाइनल में विजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों को सिल्ड एवं सिल्वर मेडल देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ‌ प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप मुख्य अतिथि ने काफी और कलम देकर सम्मानित किया। कॉमेंटेटर का कार्य संतोष पाठक समाजसेवी ने किया। मिल्खा सिंह स्टेडियम में निर्माण के बाद पहली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में रमेश यादव ग्राम प्रधान ददरा, रामकिशोर यादव सब इंस्पेक्टर थाना राजगढ़, लवकुश कोल, अजय मौर्य, अवनीश यादव, रेफरी राज नारायण केशरी, दीना यादव, ने अरविंद यादव, प्रदुम कुमार, रणजीत सिंह, अवधेश कुमार राजभर, धर्मराज मिश्रा, देवबली यादव सहित सैकड़ो खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!