रक्षा मंत्री ने पलट कर केदार दूबे को किया सम्मानित
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर। अंगवस्त्रम ओढ़ाकर मंच पर सम्मानित करने गए माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष केदार नाथ दूबे को पलट कर केंद्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित कर दिया। साथ ही घर परिवार का कुशल क्षेम भी लिया।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रादेशिक अधिवेशन आगरा में मंगलवार से शुरू हुआ। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सम्मानित करने के लिए मंडल अध्यक्ष केदार नाथ दूबे को बुलाया गया। ज्यों ही श्री दूबे ने उन्हें अंगवस्त्रम ओढ़ाना चाहा, रक्षा मंत्री ने अंगवस्त्रम छीन लिया और पलट कर उन्हें ही ओढ़ाकर सम्मानित कर गए। उन्होंने काफी देर तक मंच पर ही श्री दूबे के घर, परिवार और विद्यालय का कुशल क्षेम लिया। बताते चलें कि रक्षा मंत्री और केदार नाथ दूबे नगर के केबी कालेज में लंबे समय तक साथ में काम कर चुके हैं। मंच पर दोनों शिक्षकों के प्रेमपूर्ण मिलन से पूरा सम्मेलन भाव विभोर हो गया।