अज्ञात डंपर के टक्कर से , स्कूटी सवार पिता व पुत्री की दर्दनाक मौत। ।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर ग्राम कुबा खूर्द पहाड़ी स्थानीय थाना के अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को मध्याह्न 1 बजे के लगभग स्कूटी सवार पिता व पुत्री का ,अज्ञात डंपर के टक्कर मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार जवाहर पुत्र चेतन राम उम्र 40 वर्ष अपनी पुत्री जया कुमारी उम्र 12 वर्ष निवासी पतेरवा थाना सारनाथ, वाराणसी । स्कूटी से सवार होकर स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम रोड की तरफ आ रहे थे। स्कूटी ज्यों ही कुबा खुर्द पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास पहुंची रोड़ पर आ रहा डंपर स्कूटी को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया। स्कूटी सवार दोनों पिता पुत्री सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड दिया। स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पहुंची पुलिस शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी। परिजनों में कोहराम मच गया।