संविधान गौरव अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न हुई

रिपोर्ट विकास तिवारी

भाजपा जिला कार्यालय पं0 दीनदयालपुरम कॉलोनी बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार कक्ष में संविधान गौरव अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न हुई । कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा ने कहा कि भारत के संविधान को निर्मित हुए 75 वर्ष हो रहे हैं, इस अवसर पर संविधान के महत्वपूर्ण गौरव अभियान को एक उत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जा रहा है । अभियान का उद्देश्य भारत के संविधान में निहित मूल्यों को जन – जन तक लेकर जाना है । संविधान महोत्सव के इस अभियान के द्वारा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना है । उन्होंने भाजपा अनुसूचित मोर्चा, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा का आह्वान करते हुए कहा कि संवैधानिक मूल्यों, भाजपा की उपलब्धियों और बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर की विरासत का सम्मान करने की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति समूह के प्रबुद्धजन एवं विशिष्ट जन की सूची तैयार करते हुए सभी जिला केंद्रों में “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” पर गोष्ठियों तथा स्कूल, कॉलेज इत्यादि शैक्षणिक संस्थानों में उक्त विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में भारत रत्न डॉ0 बाबा साहेब अम्बेडकर जी के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जायेगा । बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता 25 जनवरी को सामुहिक रूप से आमजन के साथ एकत्रित होकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे व इस पर चर्चा करेंगे । उक्त कार्यशाला की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने किया तथा आभार जिला उपाध्यक्ष एवं अभियान संयोजक अमित कुमार पाण्डेय ने किया । उक्त अवसर पर मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, चेयरमैन डीसीएफ विजय कुमार वर्मा, जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, पूर्व महामंत्री भाजपा महेन्द्र प्रताप सिंह, अभियान सह संयोजक राजेश कुमार, आभा पटेल, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामकुमार विश्वकर्मा, प्रिंस अहमद, प्रणेश प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश दूबे, सुनीता शर्मा, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, बीना सिंह, विरेन्द्र कुमार मौर्य, दीपक वर्मा, मुजम्मिल अहमद, शनि सिंह के साथ अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!