कड़ाके की पड़ रही , ठंडी से जन जीवन अस्त-व्यस्त।
रिपोर्ट विकास तिवारी
। मड़िहान तहसील क्षेत्र में हफ्तों से कड़ाके की पड़ रही ठंड से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त है। लोग धूप निकलने का इंतजार पुरा दिन टकटकी निगाहों से आसमान की तरफ देखते हुए सूर्य देव को निकले का कर रहे हैं । सूर्य देव हैं जो कि पूरा दिन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जिससे ठंडी बढ़ती जा रही है। लोग कोल्ड बेब का शिकार हो रहे हैं । क्षेत्र में ठंडी से एक,दो लोगों की जान जाने का अनुमान बताया जा रहा है।तब पर भी यहां का यह आलम है कि प्रशासन की तरफ से आया अलाव बाजारों व चट्टी चौराहों पर नहीं जलवाया जा रहा हैं।अलाव की व्यवस्था न होने से भारी मात्रा में लोगों को ठंड से सामना करना पड़ रहा है। रिकार्ड तोड ठंड ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त करके रखा है। लोग दिनचर्या का काम काज भुल गर्म जगह की खोज में है ।क्षेत्र के अन्य बाजारों का भी यही हाल है जमुई कलवारी ,सुगापांख ,पचोखरा भावा मड़िहान तहसील के सामने ठीक से अलाव की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मड़िहान बाजार के वासियों ने प्रशासन की आस छोड़ कड़ाके के ठंड से निजात पाने के लिए खुद अपने पैसे से अलाव का व्यवस्था करने का सोचा। बाज़ार में अलाव जलवाकर जन मानस को ठंड से राहत दिलाने का कार्य किया।मड़िहान बाजार में गंगाराम मौर्य ,नरेश मोदनवाल ,कन्हैया, विनोद यादव ,आकाश चौरसिया आदि लोगों के सौजन्य अलाव की व्यवस्था किया गया। बाज़ार वासियों के इस बेजोड़ पहल से राहगीरों को भी ठंड से निजात मिल रही है।