यदि आप किसान है, तो फार्मर रजिस्ट्री करवाना बेहद जरूरी है।
रिपोर्ट विकास तिवारी
जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री करालें , नहीं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त से हो सकतें हैं वंचित। मड़िहान मिर्जापुर विकास खण्ड पटेहरा के ग्राम सभा रजौहां के ग्राम सचिव आद्या प्रसाद, ग्राम सभा के किसानों को जागरूक करते बताया कि सरकार के तरफ से किसानों के लिए एक निर्देश जारी किया गया है। सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि सभी किसानों को किसान कार्ड बनवाना होगा। ख़ास तौर से उन किसानों को जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। यह कार्ड उनके लिए काफी जरूरी हो गया है।वो भी यह कार्य जल्द से जल्द कंप्लीट कराना होगा। सरकार इस कार्ड पर शर्त रख दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का पैसा संभवतः तभी मिलेगा जब किसान फार्मर रजिस्ट्री करवायेगा। किसान रजिस्ट्री के लिए सरकार के तरफ से गांव गांव में जाकर कैंप लगायें जा रहें हैं। किसान कैंप के माध्यम से अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड को बनवा सकते हैं।या अपने नजदीकी किसी भी सहज जनसेवा केंद्र पर जाकर भी किसान रजिस्ट्री का कार्य पुरा करा सकते हैं।यह कार्य सरकार के द्बारा और आसान कर दिया है । सरकार के द्बारा एक ऐप्स जारी कर दिया गया है। किसान रजिस्ट्री एप्लिकेशन। किसान अब अपने घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से दो से तीन मिनट में अपना किसान रजिस्ट्री कर सकते हैं। किसान जल्द से जल्द अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कंप्लीट कराके ,सरकार के ज्यादातर योजनाओं लाभ उठायें।