सहयोगी दलों की बयानबाजी, जनता को भटका रही है मुद्दो से।

सहयोगी दलों की बयानबाजी, जनता को भटका रही है मुद्दो से।

रिपोर्ट विकास तिवारी

मंत्री ने जताया एसटीएफ से असंतोष,तो जनता के रोंगटे खड़े हो गए । मड़िहान मिर्जापुर योगी सरकार और अपना दल एस के बीच चल रही तकरार बढ़ती चली जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार मंत्रालय में शामिल अपना दल एस के नेता अशीष पटेल की लगातार एसटीएफ और अफसरों के खिलाफ बयानबाजी जनता में असंतोष व्याप्त कर रही है। जनता सरकार के सहयोगी दल के नेता के बयानबाजी को लेकर यह सोचने को मजबूर हैं कि सरकार के मंत्री मंडल में शामिल एक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के स्पेशल टास्क फोर्स के द्बारा खुद को साजिश का शिकार बनाये जाने का आंशका जता रहे हैं। और स्पेशल टास्क फोर्स को षड्यंत्रकारी बताते हुए पैर में गोली मारने वाला सैनिक का दर्जा दे दिये। मंत्री जी के इस बयान से उत्तर प्रदेश की जनता डरी व सहमी हुई है। जनता ने कहा मेरा क्या मिशाल, उत्तर प्रदेश में हुए ज्यादातर हाफ इनकाउंटर एसटीएफ के द्बारा अभियुक्तों के पैरों में मारी गई गोली जालि लगती है। मंत्री के बयानबाजी के अनुसार एसटीएफ के द्बारा साजिश के तहत की गई होगी। सरकार के सहयोगी दल के नेता सरकार मंत्रीमंडल में शामिल प्राविधिक शिक्षा मंत्री के द्बारा सरकार के फोर्स के खिलाफ बयानबाजी , जनता को ,सरकार के पुलिस व अफसरों पर अविश्वास करने के लिए मजबूर कर रही है। योगी के जिरो टोलरेंस के निति पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। योगी के पुलिस को षड्यंत्रकारी के नजर से देख रही है। मंत्री के इस बयान ने जनता में गलत संदेश दे दिया है। दर असल यह बयानबाजी साली , जीजा के नोक झोंक से उत्पन्न हुई । वर्तमान सरकार के सहयोगी दल, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री है। इनपर इनकी साली सीराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों पर अनियमितता की गई है।250 लेक्चरर्स को पदोन्नति देने के लिए सभी लेक्चररों से मुख्यमंत्री के नाम पर 25 लाख रुपए ऐंठे गये है। इस संबंध में दोनों साली, जीजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक दूसरे पर खूब आरोप लगाये। जिसमें मंत्री महोदय सरकार के स्पेशल टास्क फोर्स पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया, फोर्स को षड्यंत्रकारी कह डाला, पीठ पीछे से वार करने वाली फोर्स बना दिया। जिससे जनता में भी योगी के पुलिस को लेकर असंतोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!