मड़िहान,
रिपोर्ट विकास तिवारी
जिला मजिस्ट्रेट ने मड़िहान थाना क्षेत्र के तीन अपराधियो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला बदर किया।। मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग जगहों के तीन अपराधियों को सोमवार के शाम 5 बजें जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने अपने न्यायालय में दोषी ठहराते हुए 6 माह के लिए ज़िला बदर कर दिया। जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार पुत्र बचनू निवासी मटिहानी मड़िहान, मिर्जापुर, सियाराम पुत्र अवधू निवासी बभनी थपनवा मड़िहान मिर्जापुर, राकेश कुमार पुत्र कल्लू निवासी रेक्सा कलां मड़िहान मिर्जापुर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आदेश पारित करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया।