रिपोर्ट विकास तिवारी *थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ अमानवीय/दुर्व्यवहार करने व मार-पीट करने वाले 07 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—* दिनांक 03.01.2025 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे को चोरी के आऱोप में मारने-पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना हलिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के सम्बन्ध मु0अ0सं0- 05/2025 धारा 191(2),190,115(2),352,351(2),127(2),118(2) बीएनएस, 07 सीएलए एक्ट व 3(2)v,3(2)va,3(1)द,3(1)ध एससी/एसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया को सभी अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः 04.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत सोठिया चौराहे के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 07 नफर अभियुक्तगण 1. पन्नालाल पुत्र पुरषोत्तम, 2. बब्लू उर्फ इन्द्रबहादुर पुत्र पन्नालाल, 3. सुरेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासीगण सरहरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 4. आशीष कुमार उर्फ रामभरोस पुत्र जीतननरायन, 5. आत्माराम अग्रहरी पुत्र सतीश चन्द्र अग्रहरी, 6. मनोज कुमार पटेल पुत्र सुरेश पटेल व 7. कृष्ण बहादुर उर्फ धीरज पटेल पुत्र राजेश्वरी निवासीगण सोठिया खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*1. पन्नालाल पुत्र पुरषोत्तम निवासी सरहरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 54 वर्ष ।2. बब्लू उर्फ इन्द्रबहादुर पुत्र पन्नालाल निवासी सरहरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 34 वर्ष ।3. सुरेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी सरहरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 27 वर्ष ।4. आशीष कुमार उर्फ रामभरोस पुत्र जीतननरायन निवासी सोठिया खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 29 वर्ष ।5. आत्माराम अग्रहरी पुत्र सतीश चन्द्र अग्रहरी निवासी सोठिया खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 26 वर्ष ।6. मनोज कुमार पटेल पुत्र सुरेश पटेल निवासी सोठिया खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।7. कृष्ण बहादुर उर्फ धीरज पटेल पुत्र राजेश्वरी निवासी सोठिया खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष ।*पंजीकृत अभियोग-*मु0अ0सं0- 05/2025 धारा 191(2),190,115(2),352,351(2),127(2),118(2) बीएनएस, 07 सीएलए एक्ट व 3(2)v,3(2)va,3(1)द,3(1)ध एससी/एसटी एक्ट थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –*प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।