*ठंड को देखते हुए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अलाव व्यवस्था की समीक्षा*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।इस भीषण ठंडी को देखते हुए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पालिका के जलकल कार्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ अलाव जलवाने की व्यवस्था को लेकर समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड,रैन बसेरा,सार्वजनिक चौराहे सहित विंध्यधाम में पर्याप्त लकड़ी समय से गिरवाई जाए।बस स्टैंड और विंध्यधाम में अनेकों यात्री और श्रद्धालु आते है, इसलिए इन स्थानों पर विशेष स्थानों पर ध्यान देने की जरूरत है।जिससे आने वाली यात्रियों और श्रद्धालुओं को इस ठंड से राहत मिल सके।इसके साथ ही उन्होंने सभी वार्डो में सभासदों के सहयोग से लकड़ी गिरवा के अलाव जलवाने के लिए निर्देशित किया।नपाध्यक्ष ने बताया कि अभी 85 सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया जा रहा है,इसके साथ ही नगर के सभी वार्डो में सभासदों के सहयोग से अलाव जलवा कर आम लोगों को ठंड से राहत पहुंचाई जा रही है।