मड़िहान नहर के पटरी पर से अतिक्रमण को हटाया गया*। मड़िहान
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के रविवार को कलवारी में रजवाहा नहर पर सिंचाई विभाग के मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया। सिंचाई विभाग के जिलेदार प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कई बार नोटिस दिया गया था लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया।अगले वर्ष अतिक्रमण को हटाया भी गया था लेकिन कुछ दिन बाद फिर अतिक्रमण कर दिया गया।कलवारी के जुड़ीया रोड के नहर के पटरी पर कई ठेले खामोचे लगते हैं और गंदगी नहर में फेंक देते हैं जिस वजह से नहर में गंदगी हो जाने के कारण सही ढंग से पानी भी नहीं आ पाता। सिंचाई विभाग के द्वारा नहर की सफाई भी की जा रही है। कलवारी बाजार से लेकर चीखुरीयां नहर तक पूरा अतिक्रमण को हटाया गया।सिंचाई विभाग के मजिस्ट्रेट द्वारा कहा गया कि अब अतिक्रमण आप लोग की करेंगे तो आप लोगों के ऊपर कारवाई की जाएगी वहां सिंचाई विभाग मजिस्ट्रेट हीरालाल, सिंचाई विभाग जिलेदार प्रमोद कुमार सिंह, शिवपाल, अजय कुमार तथा समस्त टीम मौजूद रही।