मिर्जापुर रिपोर्ट विकास तिवारी
।बैंक में पैसा जमा करने पहुचे दम्पत्ति का पैसा लेकर किशोर फरार फॉर्म भरते समय पैसा लेकर किशोर फरार 2 लाख 90 हजार रुपये लेकर किशोर हुआ फरारपैसा गायब होने पर दहाड़े मार कर रो रही है पीड़ित महिलाविड्रॉल स्लिप भरते समय बाहर से आए किशोर रुपया लेकर हुआ फरार पीड़ित सहित अन्य लोगों ने किया पीछा, किशोर को नहीं पकड़ पाए लोग सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही जांच बैंक में पुलिस ड्यूटी होने के बावजूद हुई दम्पत्ति के साथ घटना विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित इंडियन बैंक का मामला ।