दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

रिपोर्ट विकास तिवारी को सायंकाल समय करीब 04.30 बजे थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तालर पहाड़ी निवासी एक किशोर उम्र करीब-14 वर्ष द्वारा अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण, फॉरेंसिक/डॉग स्क्वाड टीम व थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू अपने (दादा)पीताम्बर पुत्र स्व0मुन्नू उम्र करीब-85 वर्ष व (दादी)हीरावती पत्नी पीताम्बर उम्र करीब-80 वर्ष के साथ रह रहा था । छोटू की मानसिक स्थिति ठीक नही थी, जिसके द्वारा घर में रखी कुल्हाड़ी से स्वयं(छोटू)पर वार किया जा रहा था जिसे दादा-दादी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो छोटू ने कुल्हाड़ी से दादा-दादी पर प्रहार कर मृत्यु कारित कर दी तथा उसके बाद कुल्हाड़ी से स्वयं को भी घायल कर लिया गया है । छोटू(अभियुक्त) को इलाज हेतु हास्पिटल में भर्ती कराया गया है । तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है । थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मृत दोनों वृद्ध दम्पत्ति के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!