उतरौत गांव के फैक्ट्री में मिला एक मजदूर का शव जांच में जुटी पुलिस….

उतरौत गांव के फैक्ट्री में मिला एक मजदूर का शव

रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

चंदौली बबुरी क्षेत्र के उतरौत गांव के पास स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री के परिसर में स्थित आवास में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी के फंदे से झूलता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार उतरौत गांव के पास स्थित पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में नसीर अली पुत्र अजमत अली निवासी माधोपुरमति थाना फतेहगंज बरेली नामक व्यक्ति काम करता था। घर के मानसिक तनाव को लेकर जिसका शव शुक्रवार के दिन उसके कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकाता हुआ मिला। जब वह काफ़ी देर तक काम पर नहीं गया तो उसके साथी उसे देखने कमरे में आए तो उसका शव लटकता देख आवक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फैक्ट्री मैनेजर व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को शव के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई पुलिस। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बिंदेश्वरी पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!