मड़िहान, नहर के पानी से खेत की सिंचाई को लेकर किसान खुश।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र के किसान , खेती करने के समय पर नहर का पानी मुहैया पाकर, बेहद खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब हो कि मड़िहान क्षेत्र के किसान ज्यादातर भूजल पर निर्भर थे। लगातार इन दिनों खेती करने के समय नहर का पानी पाकर किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। नहरों का पानी टेल तक पहुंचाने के लिए नहरों में उगे जंगलों व सिल्टों की सफाई में सिंचाई विभाग की सक्रियता काबिले तारीफ मानी जा रही है। जिसका असर है कि मड़िहान के नहरों में उपलब्ध पानी को टेल तक अपेक्षित पहुंचाया जाता है। और किसानों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान किया जाता है। नहरों की साफ ,सफाई कराके स्थानीय लोगों के लिए रोजगार मुहैया भी कराया जा रहा है।