अपहरण के बाद 8 वर्षीय बच्ची की हत्या , पुलिस की लापरवाही से गई मासूम की जान

पड़ाव चंदौली

बच्ची की जिस स्कूल के पीछे शव मिला है वहां आए दिन जुआ और शराब पीकर हुड़दंगाई करते रहते हैं, उसके बाद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से बच्ची की जान गई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 8 वर्षीय बच्ची की लाश, हत्या की सनसनी के बाद मौके पर पहुंची 2 जनपदों की पुलिसचंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के क्षेत्र के बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में आठ वर्षीय बच्ची का एक बोरे में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई । घटना की जानकारी मिलती ही क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ वहां जमा हो गई। सूचना मिलते ही वाराणसी के रामनगर व मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची बता दें कि वाराणसी के सुजाबाद निवासी मोहम्मद शहजादे की आठ वर्षी पुत्री मंगलवार की देर शाम मच्छर मारने की अगरबत्ती लेने दुकान गई थी । जिसका पता न चलने पर परिजनों ने 112 पर सूचना दिया। इसकी छानबीन कर रहे थे तभी बुधवार की सुबह में 8 वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थिति में बोर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं शव बहादुरपुर प्राथमिक स्कूल के पीछे मिला जो की वाराणसी व चंदौली के बॉर्डर के नजदीक होने के कारण मौके पर तत्काल मुगलसराय कोतवाली व वाराणसी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधि कार्यवाही में जुट गई। इस दौरान पुत्री के पिता शहजादे ने बताया कि बच्ची जब गायब हुई तो डायल 112 पर सूचित किया गया था लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि बच्ची की जिस स्कूल के पीछे शव मिला है वहां आए दिन जुआ और शराब पीकर हुड़दंगाई करते रहते हैं, उसके बाद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से बच्ची की जान गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!