विन्ध्य कारीडोर परिसर का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर किया निरीक्षण

विन्ध्य कारीडोर परिसर का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर किया निरीक्षण दीवालों के कार्नर व परिसर में गंदगी देख व्यक्त की नाराजगी, मौके पर नही मिला कोई सफाई कर्मी

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 24 दिसम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज लगभग दोपहर 01 बजे के आस पास विन्ध्याचल पहंुचकर कारीडोर परिसर, न्यू0वी0आई0पी0 मुख्य गेट, कोतवाली रोड, मुख्य गेट तथा पूरे परिसर में भ्रमण कर निरीक्षण किया। कारीडोर के कार्नर में तम्बाकू व गुटका के पीच के होने तथा परिसर में गंदगी व मैटी की साफ सफाई न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि पूरे परिसर के प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित कराई जाए, बिछाए गए मैटी को हटाकर मैटी तथा जमीन की धुलाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन सभी मैटी को हटाकर साफ सफाई तथा मैटी की धुलाई कराई जाए। दीवालों पर कहीं-कहीं गदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा जब सफाई बुलवाने का निर्देश दिया गया तो कोई भी सफाई कर्मी मौके पर नही मिला जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि यदि जिस सफाई कर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही हो तथा आगे से अपनी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए जाने वाले लोगो को तत्काल हटाने की कार्यवाही भी जाए। उन्होंने कहा कि पूरे मन्दिर परिसर तथा चारो प्रमुख गलियों की बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा न्यू वी0आई0पी0 रोड पर मन्दिर के निर्माणाधीन सेफ हाउस का भी निरीक्षण कर नक्शे में भी बनाए जाने वाले कक्षवार जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता ढंग से कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण द्वारा बताया गया कि नवरात्र के पूर्व प्रथम तल तक के स्टेªक्टर/छत की ढलाई तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!